बोकारो, सितम्बर 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस वर्ष अभियान को 'स्वच्छोत्सव' की थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सामूहिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है। नागरिकों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने, अपशिष्ट प्रबंधन करने और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 25 सितंबर को राष्ट्रव्यापी श्रमदान 'एक दिन, एक घण्टा, एक साथ' अभियान के तहत जिलेभर में नागरिकों को सामूहिक श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। गोमिया में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का र...