मधुबनी, सितम्बर 16 -- मधुबनी। जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने को लेकर डीएम आनंद शर्मा ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा की सभी विभाग 15 दिनों तक चलने वाले अभियान को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर लें। नगर निगम सहित नगर निकाय के सभी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के दृष्टिकोण से ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें। सफाई के पूर्व उक्त ब्लैक स्पॉट का फोटो तथा सफाई के बाद का फोटो पोर्टल पर अपलोड करेंगे। 17 सितंबर से शुरू हो रहे इस अभियान में स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण अभियान, स्कूल कॉलेज के छात्रों के बीच पेंटिंग्स प्रतियोगिता, प्रभातफेरी, एक पत्र अभिभावक के नाम कार्यक्रम, तालाब...