देवरिया, सितम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। औरा-चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी जिसके निमित्त पदाधिकारियों को दायित्व सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ऐसे पहले नेता हैं जो अपना जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में देश के नागरिकों की सेवा करते हुए मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम होंगे। अभियान के जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कुल 17 प्रकार के ...