हरिद्वार, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विधायकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बताई गई। सचिव ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव डॉ. कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। स्वास्थ्य पखवाड़ा इसी दिशा में एक प्रयास है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय से लेकर सीएचसी, पीएचसी, नि...