सासाराम, सितम्बर 18 -- नोखा, एक संवाददाता। आगामी त्योहारों के मद्देनजर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी निर्देश पर नगर परिषद नोखा बुधवार से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की। वृक्षारोपण व सामूहिक रूप से झाड़ू लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिंह, स्वच्छता अधिकारी नेहा प्रसाद, ब्राण्ड एंबेसडर राजेन्द्र कुमार, वार्ड पार्षद सह सशक्त कमिटी सदस्य सुदामा कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य पथ स्थित मॉर्टिन रेलवे स्टेशन के समीप फैले कूड़े कचरे को सामूहिक रूप से सफाई कर फलदार एवं छायादार दर्जनों पौधे लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...