गोपालगंज, सितम्बर 8 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। भाजपा कार्यालय चैनपट्टी में सोमवार को जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह और जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी संतोष पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक जिलेभर में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध संवाद, डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन और रथ के माध्यम से मोदी के जीवन व उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से इस अभियान को महाअभियान की तरह सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में 10 सितंबर को गोपालगंज में होने वाले युवा सम्मेलन पर भी चर्चा हुई। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्...