गाजीपुर, अगस्त 31 -- गाजीपुर। हरिशंकरी स्थित अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित पारंपरिक रामलीला का आयोजन इस वर्ष 17 सितंबर एकादशी से प्रारंभ होगा। लंका मैदान में रामलीला कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें इस वर्षा होने वाले रामलीला पर चर्चा हुई। ति प्राचीन रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक रामलीला, गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीरामचरितमानस पर आधारित है और पिछले सैकड़ों वर्षों से परंपरा के साथ इसका मंचन किया जा रहा है। इस बार रामलीला का मंचन रायबरेली की वन्दे वाणी विनायकों आदर्श श्रीरामलीला मंडल द्वारा किया जाएगा। इस वर्ष की रामलीला 20 दिवसीय होगी, जिसका शुभारंभ धनुष-मुकुट पूजन से किया जाएगा। 17 से 27 सितंबर तक रामलीला विभिन्न स्थलों पर मंचित होती हुई 27 सितंबर को रामलीला मैदान, लंका पहुंचेगी, जह...