प्रयागराज, सितम्बर 16 -- उत्तर मध्य रेलवे की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जाएगा। इस पखवाड़े को 'स्वछोत्सव की तरह मनाया जाएगा। हर दिन को एक दिवस की तरह मनाया जाएगा। इस पखवाड़े की शुरुआत मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों, कारखानों एवं स्टेशनों में स्वच्छता शपथ ग्रहण के साथ कराई जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे में इस तरह के कुल 8100 स्थानों पर सफाई अभियान चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...