चम्पावत, सितम्बर 14 -- चम्पावत। जनपद में आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप जिला चिकित्सालयों एवं जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, दंत रोगों सहित अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी साथ ही निशुल्क औषधि वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप, दिव्यांग कैंप जैसी सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में प्रदान की जाएंगी। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि जनपद स्तर पर स्वास्थ्य पखवाड़े की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अभियान में अन्य विभागों की सहभागिता एवं जन भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि जनपद में पखवाड़े के दौरान कुल 72 स्वास्थ्य शिविर, जिनमें 12 म...