कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके संयोजक युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सत्यम शुक्ल होंगे। उसी दिन बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलेगा, जिसके संयोजक जिला महामंत्री सुदर्शन पाल हैं। इसी तरह 20, 21 और 22 सितंबर को मण्डल स्तर पर स्वास्थ्य शिविर के लिए जिला मंत्री अतुल श्रीवास्तव तथा रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी युवा मोर्चा जिला संयोजक शैलेन्द्र तिवारी को दी गई है। 18 सितंबर को जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल के संयोजन में जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 19 सितंबर को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक शैलेन्द्र दत्त शुक्ल के संयोजकत्व में जिला स्तरीय प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती प...