गिरडीह, सितम्बर 19 -- हीरोडीह। भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम जमुआ प्रखंड के भंडारो गणेश मंडप प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार ने संगठन की विशेषताएं तथा संगठन से जुड़ने कि बात कही। उन्होंने कहा कि आप सभी राष्ट्र हित और श्रमिक हित के लिए संगठन से जुड़ें। आप अपनी समस्या के लिए संगठन की ताकत पर भरोसा करें। वहीं चार जिले के विभाग के प्रमुख महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित कर श्रमिकों को एक दिन अवकाश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह कदम उठाया गया है, जो प्रशंसनीय है। जिला मंत्री श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि संगठन आगे बढ़े और श्रमिकों की भलाई के लिए कुछ-कु...