मेरठ, सितम्बर 25 -- दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित मेरठ साउथ स्टेशन के पास एक आशिक अपने 17 साल पुराने प्यार को ढूंढते-ढूंढते थक गया। जब प्रेमिका का कोई सुराग न मिला तो दिल की बेचैनी उसने आरआरटीएस के पिलर पर उकेर डाली। लाल रंग से लिखे गए शब्द "पूजा तुम कहां हो. तुम्हें मैं 17 साल से ढूंढ रहा हूं। अरुण बिजनौर" ने राहगीरों को हैरान कर दिया। कुछ ही देर में यह नजारा मोबाइल कैमरों में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह कोई पहली बार नहीं है, जब शहर में इश्क की कहानियां दीवारों पर लिखी गई हों। कभी "सोनम बेवफा" के नोट वायरल हुए थे तो कभी "मुस्कान कातिल है" के मैसेज चर्चा का विषय बने थे। और अब बारी है "पूजा" की तलाश की। लोग कहने लगे कि यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं। राहगीरों ने पिलर पर लिखे इश्कनामे को पढ़ा तो ठहर गए और तस्वीरें लेने लगे। जैसे ...