बांदा, अप्रैल 30 -- बांदा। संवाददाता नोएडा पुलिस ने 17 साल से लापता 55 वर्षीय शख्स को परिवार से मिलाने का काम किया। काफी खोजबीन के बाद जब कोई पता नहीं चला तो परिवार के सदस्य मरा मान चुके थे। शख्स के लापता होने से दुखी उसकी मां की मौत हो चुकी है। मंगलवार दोपहर 12 बजे के नोएडा में डॉयल 112 पर कॉल आई। कसाना थाना क्षेत्र के निहाल पार्क में एक बीमार व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी नबी हसन और सिपाही हरीश चौधरी मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शख्स का बदन बुखार से तप रहा था। अस्पताल में आराम मिलने पर शख्स ने अपनी पहचान बताई। बताया कि वह बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र स्थित अलोना गांव निवासी राजेंद्र कुमार है। बताया कि कई साल से परिवार से बात नहीं हुई। परिवार के कई लोगों का वह नाम भी भ...