नई दिल्ली, फरवरी 16 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार, 16 फरवरी को आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के इस ऐलान के साथ फैंस के दिलों में 17 साल पुरानी यादें ताजा होई। दरअसल, टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जाना है। 2008 के बाद यह पहला मौका है जब ओपनिंग मुकाबले में केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत हुई थी। फैंस के जहन में पुरानी यादें इस वजह से भी ताजा हुई क्योंकि इसी मैच ने आईपीएल की नींव भी रखी थी। यह भी पढ़ें- पंत की चोट ने बढ़ाई टेंशन, दुबई पहुंचते ही हुए चोटिल, 20 Feb को भारत का पहला मैच आईपीएल 2008 में केकेआर के कप्तान सौरव गांगुली थे तो आरसीबी की अगुवाई राहुल द्रविड़ कर रहे थे। किसी को नहीं पता था कि यह टूर्नामेंट कितना सफल होगा...