नई दिल्ली, जुलाई 26 -- IPO News Updates: 17 साल पुरानी कंपनी Amagi Media Labs Ltd ने आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि यह आईपीओ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों पर आधारित रहेगा। फाइल किए गए DRHP के अनुसार 1020 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3.41 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्डर्स की बिक्री के बाद जारी होंगे। कंपनी BRLMs के साथ भी पैसा जुटाने को लेकर संपर्क में है। कंपनी प्री आईपीओ के जरिए 204 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। अगर कंपनी ऐसा करने में सफल रही तो फ्रेश इश्यू का साइज कम हो सकता है। यह भी पढ़ें- एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ तय, GMP पहुंचा Rs.167, जानें लॉट साइजआईपीओ के पैसों का क्या उपयोग करेगी कंपनी? कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू जुटाए 667 करोड़ र...