पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार स्टेट 17 वीं रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के दो दिवसीय आयोजन का समापन हो गया। जिले के बेलौरी में 6 एवं 7 सितंबर को पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समापन बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। रविवार को रेस समाप्ति के बाद सभी वर्गों यथा व्यक्तिगत एवं सामुहिक रेस 10,16,20 एवं 30 किलोमीटर के रेस में शामिल प्रतिभागियों में एक विजेता एवं दो उप विजेता बालक एवं बालिका वर्ग में जुनियर, सब जुनियर एवं सिनियर युथ को अंगवस्त्र, मेडल तथा प्रमाणपत्र देकर बड़े मंच से सम्मानित किया गया। विजेता ट्राफी यानि विनर का चमचमाती ट्राफी पूर्वी चंपारण की टीम को तथा रनर ट्राफी सिवान की साइकिलिंग टीम को विशिष्ट अतिथियों के हाथों दिया गया। 6 सितंबर के विजेता इस प्रकार र...