पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली और छठ पूजा के अवकाश के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेज शुक्रवार से खुल जायेंगें। विश्वविद्यालय खुलते ही 17 विषयों के कुल 79 सीटों पर पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जो 4 नवंबर तक चलेगी। वहीं अतिथि शिक्षकों के चयन को लेकर चल रहे इंटरम्यू की प्रक्रिया भी फिर शुरू होगी। एक नवंबर को रसायनशास्त्र विषय के अतिथि शिक्षक के चयन के लिए साक्षात्कार लिये जायेंगें और दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा किया जायेगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। इसके अलावा पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट लिस्ट भी जारी किया जायेगा। इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय की तैयारी पूरी हो...