मथुरा, जनवरी 1 -- मथुरा। परिषदीय विद्यालयों में निर्धारित कार्यों की अनदेखी पर सख्ती करते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी ने 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है। यह कार्रवाई अपार आईडी और यू-डायस से संबंधित कार्य समयसीमा में पूर्ण न करने के कारण की गई। बीएसए ने बताया कि नवंबर माह में अपार आईडी और यू-डायस कार्यों की समीक्षा की गई थी, जिसमें 72 विद्यालयों द्वारा कार्य अधूरा पाया गया। सभी को 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद 55 विद्यालयों ने कार्य पूरा कर लिया, लेकिन 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अब भी कार्य पूर्ण नहीं कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...