साहिबगंज, जुलाई 28 -- साहिबगंज। मारवाड़ी युवा मंच की साहिबगंज शाखा की ओर से 17 बच्चों का निशुल्क चश्मा वितरण सोमवार को किया गया। मंच ने बीते 13 जुलाई को प्रायोजक स्थानीय दीप अस्पताल के सौजन्य से सहयोगी संस्था सस्ता व सुंदर एप के माध्यम से यहां अमख पंचायत भवन में छह से 10 वीं तक विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया था । मौके पर जांच के बाद बच्चों को दवा भी दी गई थी । जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता थी उसका नंबर संग्रहित किया गया था। उक्त 17 बच्चों के बीच आज निशुल्क चश्मा वितरण किया गया । मौके पर मंच के अध्यक्ष गोकुल टीबडेवाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ खुडानिया, सचिव श्वेता चौधरी आदि मौजूद थे। फोटो 01, चश्मा वितरण करते मंच के सदस्यगण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...