मऊ, अप्रैल 12 -- घोसी। तहसील अंतर्गत क्षेत्र के अपडेरिया और हरदौली में विगत करीब 17 साल से चल रहे दो जमीन विवाद का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया। जब उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के समक्ष मौके पर ही सुनवाई कर मामले का निस्तारण कर दिया। उपजिलाधिकारी घोसी के न्यायालय में नवल बनाम कालीचरण निवासी अपडेरिया का वाद चल रहा था। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में अधिवक्तागण की बहस के के बाद मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में पैमाइस कराई गई। वहीं दूसरे मामले में उपजिलाधिकारी घोसी के न्यायालय में हामिद आदि बनाम बागेडू ग्राम सभा हरदौली में दोनों पक्षों के बीच विवाद को देखते हुए अधिवक्ताओं की सहमति से दोनों पक्षों की उपस्थिति में विवादित भूमि की पैमाइस कराकर विवाद समाप्त कराया। इस तरह वर्षों ...