गिरडीह, अप्रैल 14 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखंड का निर्माण वर्ष 2008 में हुआ है। लगभग 17 वर्ष होने के बाद भी आज तक कई विभाग प्रभार में चल रहा है। इतने लंबे समय के बाद भी प्रमुख विभागों पेयजल स्वच्छता, शिक्षा स्वास्थ्य विभाग के अलावा आपूर्ति, जीपीएस जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभार के भरोसे है। यानी बगोदर के चिकित्सा प्रभारी सरिया के भी प्रभार में हैं वहीं बीईईओ दोनों प्रखंडों के प्रभार में है। लोगों का मानना है कि इससे प्रखण्ड संचालन एवं समन्वय में भारी समस्या आती रहती है। बता देना सार्थक होगा कि सरिया प्रखण्ड से जिला मुख्यालय करीब 60 किमी है तो दूसरी ओर सरिया प्रखण्ड मुख्यालय से कई पंचायतों मसलन पूर्णिडीह एवं परसिया पंचायत की दूरी 20 किमी के करीब है। अधिकारी कर्मचारी के अभाव की वजह से ग्रामीणों को बिना काम कराए वापस लौटना पड़ता है जो कई प...