बागपत, जुलाई 19 -- राजस्थान जयपुर के भाले नाथ ग्रुप के कावड़ियों की टोली देश की सुख शांति के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुसार पहुंची। बताया कि वे पिछले 17 वर्षों से हरिद्वार से कावड़ ला रहे हैं। राजस्थान जयपुर बैनाड़ मीणो की ढाणी निवासी शिवभक्त हरिद्वार से तांबे की लोटो में गंगा जल भर कर साधरण कावड़ लाए है। बैनाड़ निवासी मुकुटबिहारी, रत्नलाल, मुकेश मीणा, उमेद मीणा, राजेंद्र, राकेश, विनोद, मखन, ओमप्रकाश, अशोक, श्यामलाल, सुमेर आदि ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से भोले बाबा की पैदल चलकर 500 किलो मीटर का सफर तय कर कावड़ लेकर आ रहे। बाबा से प्रार्थना है कि देश में सुख शांति बनी रहे। भोलेनाथ ग्रुप में 17 लोग जुड़े है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...