प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट उपयोगिता दर्ज कराने वाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की त्रैमासिक पत्रिका 'माध्यम' का एक बार फिर से प्रकाशन होने लगा है। इस पत्रिका का अंतिम प्रकाश वर्ष 2007 में हुआ था, उस समय इसके संपादक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एसपी मिश्र थे। उसी वर्ष पूर्व अध्यक्ष के निधन के बाद पत्रिका का प्रकाशन नहीं हो सका था। इस वर्ष प्रकाशित पत्रिका अर्द्धवार्षिकी है और इसका संपादन हिन्दी विभाग के प्रो. राजेश कुमार गर्ग ने किया है। हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री कुंतक मिश्र ने बताया कि नवीन अंक '21वीं सदी की हिन्दी कविता' पर केंद्रित है। जो शोधार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। जल्द ही वर्ष 2026 का अंक भी प्रकाशित किया जाएगा। इसका विषय 'हिन्दी ...