शामली, जुलाई 3 -- महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस के ही एक युवक पर 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देखते हुए बताया कि पड़ोस के एक युवक ने उसकी 17 वर्षीय बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर निकाह करने का झांसा देते हुए जबरन यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता किशोरी ने निकाह का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने किशोरी को झांसा दिया और मौके से चला गया। जिसके चलते पीड़िता किशोरी ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में पीड़िता की माँ ने थाने जाकर आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...