बहराइच, दिसम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता। एक शोहदा 17 वर्षीय किशोरी पर जबरन शादी का दवाब बनाकर उसे परेशान कर रहा है। उसे धमकी दे रहा। बाहर आने जाने से किशोरी डर रही है। पीड़िता मां ने परेशान होकर युवक को नामजद कर केस दर्ज कराया है। दरगाह थाने के एक मोहल्ले निवासी किशोरी पर इसी थाने के चांदमारी बख्शीपुरा निवासी शोहदा राह चलते परेशान कर रहा है। महीनों से रास्ता चलना दुश्वार किए हुए है। राह चलता छेड़खानी कर रहा है। शोहदा आते जाते किशोरी से शादी करने को दवाब बना रहा है। इससे हलकान परिजनों ने बेटी को घर से बाहर निकलने से रोक दिया है। जिसके चलते उसकी शिक्षा पर असर पड़ रहा है। शोहदे की हरकतों से परिजन डरे हुए हैं। डर है कि शोहदा कोई अप्रिय वारदात न कर बैठे। जिससे डरी पीड़िता मां ने युवक पर नामजद कर केस दर्ज कराया है। पीड़िता मां के अनुसार शादी न क...