अररिया, सितम्बर 17 -- मृतक युवती अररिया आरएस थाना क्षेत्र के कुपड़ी पंचायत के कदवा गांव की थी रहने वाली मदनपुर चांदभाग स्थित खाला के घर हुई घटना, मौसेरे भाई पर पीटकर मारने का आरोप शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल, मदनपुर थाना पुलिस मामले की पड़ताल जुटी अररिया, निज संवाददाता जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चांदभाग गांव में अपने खाला (मौसी) के घर रह रही एक 17 वर्षीय किशोरी की फंदे से लटका शव बरामद हुआ। घटना सोमवार देर रात की है। मृतक किशोरी अंजुली पिता अब्दुल कैयुम अररिया आरएस थाना क्षेत्र के कुपड़ी पंचायत के कदवा गांव की रहने वाली थी। वह कुछ दिन से अपने खाला के घर मदनपुर चांदभाग में रहती थी। हालांकि युवती के भाइयों ने मौसेरे भाई,खाला व खालू पर पीट-पीटकर मार डालने और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका देने का आरोप लगाया ...