दुमका, नवम्बर 7 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। लापता किशोरी का शव सरैयाहाट थाना अन्तर्गत तीनघरा टोला के निकट झाड़ी से बरामद किया गया है। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है। प्रथम दृष्टया में पुलिस ने किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने की आशंका जताई है। शव की पहचान सरैयाहाट थाना अन्तर्गत दिग्घी गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद से किशोरी की मां और पिता घर से फरार हो गए है। किशोरी के नाना ने अपने दामाद व बेटी पर नतिनी की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर सरैयाहाट की पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो ग्राफी व फिंगर प्रिंट लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए। शव के साथ नाना और चाचा आए थे। जानकारी के अनुसार 27 अक्तूबर की सुबह से ही किशोरी लापता थी। ...