अमरोहा, दिसम्बर 4 -- घर के बराबर में बनी पशुशाला में मवेशियों को पानी पिलाने गई 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने वाले गांव के युवक को कोर्ट ने 20 साल जेल की सजा सुनाई है। दोषी पर 40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। केस में दोषी जमानत पर था, कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। वहीं, साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने दोषी के भाई व दोस्त को दोषमुक्त किया है। 24 अप्रैल 2023 की घटना बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव की थी। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। रात में करीब नौ बजे किसान की 17 वर्षीय बेटी घर के बराबर में पशुशाला में बंधे मवेशियों को पानी पिलाने गई थी। लेकिन, इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। तलाश के बी...