समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के साथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व मे श्रीनाथ पारन गांव में अवैध शराब के धंधे पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक खेत के जंगल में छिपा कर रखी गई 17 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। वही करीब 200 लीटर कच्चा देशी शराब को नष्ट भी किया। पुलिस की लगातार कार्रवाई से थाना क्षेत्र में अवैध शराब धंधे में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब धंधे पर रोक के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा। वही शराब धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...