मुंगेर, सितम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को शामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर मुसहरी में छापेमारी कर 17 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक महिला कारोबारी तथा उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर मुसहरी गांव में घर से ही अवैध देसी महुआ शराब बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर जब शामपुर थाना की गश्ती टीम पुरुषोत्तमपुर मुसहरी गांव निवासी छोटू मंडल उर्फ अनिल मंडल के घर पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक तथा एक महिला भागने लगी। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर के कमरे से 17 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। वही मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर...