औरंगाबाद, जुलाई 28 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य 26 जुलाई तक सभी मतदान केंद्रों पर किया गया। गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटलीकरण का कार्य कराया गया है। औरंगाबाद जिले में कुल 19 लाख 27 हजार 443 मतदाताओं के सापेक्ष अब तक कुल 17 लाख 67 हजार 465 गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। इनमें से 17 लाख 53 हजार 560 प्रपत्र बीएलओ द्वारा तथा 13905 प्रपत्र मतदाताओं द्वारा खुद से अपलोड किए गए हैं। उक्त अवधि में कुल पांच लाख 40 हजार नौ मतदाताओं को 2003 श्रेणी के रूप में चिह्नित किया गया है, जो मतदाता सूची से विलोपन की श्रेणी में आते हैं। कई प्रपत्र ऐसे भी पाए गए हैं जो अपूर्ण अथवा अन्य कारणों से संग्रहित नहीं किए जा सके। स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित, मृतक आदि इसमें शामिल हैं...