अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र में खेती के लिए निर्बाध आपूर्ति की कवायद में नूरपुर कृषि फीडर को दुरुस्त किया जाएगा। फीडर की करीब चार किमी लंबी जर्जर लाइनें व 38 खंभे बदलने में 17 लाख रुपये की लागत आएगी। विभागीय स्तर से इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। ग्रामीण फीडर के दुरुस्त होने के बाद क्षेत्र के दर्जनभर गांवों को लाभ होगा। बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत शहरी-ग्रामीण आपूर्ति को दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है। इसी कवायद में जोया क्षेत्र के नूरपूर ग्रामीण फीडर की आपूर्ति में बाधा बन रही जर्जर लाइनों व खंभों को बदलकर इनकी जगह नई लाइनें डालने के साथ ही खंभे लगाए जाएंगे। ताकि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए आपूर्ति संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े। नूरपुर फीडर की चार किलोमीटर से ज्यादा लंबी जर्जर लाइनों को बदलने ...