वाराणसी, फरवरी 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दवा व्यवसायी की तहरीर पर चेतगंज पुलिस ने मलदहिया के विवेकानंद नगर कॉलोनी निवासी दीपक उपाध्याय, उसकी बेटी श्रेया, भाई सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि व्यापार के नाम पर कई लोगों से रुपये लिये। हरतीरथ के दवा व्यवसायी अखिलेश सिंह ने बताया कि बीते 17 जनवरी को दीपक ने कहा कि नौ लाख रुपये दे दे तो सात फीसदी की मर्जिन पर कई ब्रांडेड कंपनियों का दूध पाउडर उपलब्ध करा देगा। पैसा नहीं होने की बात कही तो कहा कि धीरे-धीरे रुपया दे सकते हैं। सात लाख रुपये देने के बाद नौ लाख का माल सात फीसदी की मार्जिन पर दे देंगे। इसके बाद 17 जनवरी से 10 फरवरी के बीच उसे 7.40 लाख रुपये दे दिये। इस बीच उसने मोबाइल फोन बंद कर दिया। इसके अलावा बीएसएफ के जवान गाजीपुर के ताड़ी घाट डुहिया निवासी शैलेश तिव...