देहरादून, अप्रैल 14 -- Chardham Yatra:उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। चारधाम यात्रा में भक्तों का रिकॉर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। तीर्थ यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16,80,955 पहुंच गया है। रविवार को शाम पांच बजे तक यमुनोत्री धाम में 278085, गंगोत्री 300907, केदारनाथ 572813 और बदरीनाथ धाम के लिए 503991 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक 25159 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। सबसे अधिक 1581733 पंजीकरण श्रद्धालुओं ने वेब पोर्टल के जरिए ही कराया। मोबाइल ऐप से 99219 पंजीकरण हुए। 23834 निजी वाहनों ने भी अपना पंजीकरण करा लिया है। 34 कमर्शियल वाहन पंजीकृत हुए हैं। 23922 हेली रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।यहां कराएं पंजीकरण उत्तराखंड चारधाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्...