पटना, अगस्त 30 -- ग्रामीण कार्य विभाग के मोकामा में तैनात सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के ठिकानों की तलाशी में उनके आवास से 17.60 लाख रुपये नकद, करीब 20 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण, सात विभिन्न बैंकों का पासबुक और चार जमीन का मूल डीड बरामद हुआ है। इसके साथ ही एक भवन निर्माण से संबंधित एकरारनामा, एक जमीन का वय बयाना से संबंधित कागजात, भारतीय जीवन बीमा में निवेश संबंधित पांच रसीद, एक हुण्डेय कार एवं एक मारूति कार और एक टीभीएस मोटरसाईकल बरामद किया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक प्राप्त कागजातों का विश्लेषण किया जा रहा है, साथ ही कांड का अनुसंधान भी जारी है। इससे पहले शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही देर शाम उनके पटना और गया जी स्थित तीन...