नई दिल्ली।, सितम्बर 26 -- Mausam Samachar: भारत मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग तारीखों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। कई तटीय और आंतरिक इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश का जोर बना रहेगा। खासतौर से पूर्वी और दक्षिण भारत के राज्यों में भारी वर्षा और तेज हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है। हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की बात कही गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 26 से 29 सितंबर तक अधिकांश जगह हल्...