मुजफ्फर नगर, जून 16 -- सोमवार को सदर तहसील के सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत आश्रित परियोजनों को सहायता धनराशि के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम उमेश मिश्रा के द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 17 मृतक कृषकों के आश्रित परिजनों को 5-5 लाख रुपये के प्रतीकात्मक चेक दिए गए। वहीं बैंक खाते में धनराशि हस्तांरित की गई। जनपद अम्बेडकरनगर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तहसील सदर के सभागार में दिखाया गया। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा के द्वारा राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। एडीएम प्रशासन द्वारा हरेंद्र जाटव सदस्य अनुसूचित जाति आयोग का स्वागत किया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्...