बस्ती, नवम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। केयर टेकर का 17 माह से मानदेय नहीं देने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सीडीओ सार्थक अग्रवाल के निर्देश पर दिया। आरोप है कि विकास खंड हर्रैया के कोहल तिवारी गांव में बने सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर नंदिनी देवी को पिछले 17 माह से मानदेय नहीं दिया गया। इसका खुलासा सीडीओ की समीक्षा के दौरान हुआ। इस पर सीडीओ तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बताया कि कोहल तिवारी के ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी को आरोप पत्र जारी कर दिया गया है। आरोप-पत्र में बीडीओ की आख्या, ग्राम पंचायत के सदस्यों से वार्ता कर तैयार आख्या, के...