सिमडेगा, फरवरी 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार भगत के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमडल डीएसई दीपक राम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर संघ के लोगों ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही जिले में शिक्षकों की लंबित ग्रेड 2,3,4, एवम 7में प्रोन्नति दिलाने के संबंध में डीएसई से अग्रेतर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही संघ के लोगों ने शिक्षकों को मार्च 17 तक प्रोन्नति देने की मांग की। डीएसई ने भी जल्द प्रोन्नति देने का भरोसा दिया। संघ के पदाधिकारियों ने जिले में मध्यान भोजन योजना एवं रसोईया की समस्याओं को रखते हुए जल्द समाधान कराने की मांग की। मौके पर उपन डांग, मुकूट गुड़िया, प्रेमन बागे, राकेश किंडो, परमानंद ओहदार, सुजीत एक्का, अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस...