हल्द्वानी, मार्च 4 -- भीमताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह गंगोला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें व्यापार मंडल चुनाव की घोषणा की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी भीमताल इकाई प्रवीण सिंह पटवाल ने बताया कि चुनाव 17 मार्च को कराए जाएंगे। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। बैठक में गिरधारी भगवाल, ललित मेहरा, आशा उप्रेती, मुकेश पलड़िया, सौरभ रौतेला, पंकज जोशी, हिमांशु रौतेला, पवन जोशी, पूरन जोशी, गोपाल शाह, हरदयाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...