नई दिल्ली, मार्च 14 -- प्रदीप परिवहन आईपीओ (Paradeep Parivahan IPO) खुलने वाला है। कंपनी का आईपीओ 17 मार्च 2025 को खुल जाएगा। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने का मौका 19 मार्च तक रहेगा। आईपीओ का साइज 44.86 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 45.78 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। बता दें, कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है।क्या है प्राइस बैंड इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,11,600 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- 3 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड भी हो गया है तयग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कैसी? आईपीओ ग्रे मार्केट में आज जीरो रुपये के प...