हजारीबाग, अप्रैल 18 -- दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया थाना अंतर्गत एनएच-522 के 17 माईल के पास बुधवार-गुरुवार की रात सडक दुर्घटना में बाईक सवार दो युवक घायल हो गए हैं। इनमें से एक की स्थिति गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपाची बाइक से दारू थाना क्षेत्र के हरली के रहनेवाले तीन युवक देवकुमार दास 22 वर्ष पिता नरेश राम, विक्रम कुमार 20 वर्ष पिता स्व कैलाश राम और घनश्याम कुमार 20 वर्ष पिता महावीर सिंह टाटीझरिया की ओर से अपने घर दारू के हरली लौट रहे थे। इसी दौरान 17 माईल के पास बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी की सक्रियता से एएसआई रामप्रवेश राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को ईलाज के लिए मां सती आरोग्य अस्पताल टाटीझरिया लाया। इस दुर्घटना में बाइक चालक देवकुमार दास और बाइक के पीछे बैठा वि...