गोपालगंज, मई 18 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश विरोधी चार लेबर कोड्स और अन्य श्रमिक हितों की मांगों को लेकर प्रस्तावित 20 मई की देशव्यापी हड़ताल अब 09 जुलाई को होगी। यह जानकारी पूर्व पार्षद एवं इंटक बिहार के उपाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्ववर्ती 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर मजदूर विरोधी चार लेबर कोड्स लागू किए जा रहे हैं, जिससे श्रमिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, बोनस व पीएफ भुगतान में सीमा समाप्त करने, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाने, निजीकरण रोकने और निर्माण मजदूरों को ईएसआई कवरेज देने जैसी 17 प्रमुख मांगें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 15 मई को डॉ. जी संजीव रेड्डी की अध्यक्षता में संपन्न संयुक्त ट्रेड यूनियन बैठक में यह फैसला लिया गया। इंटक, सीटू,...