बदायूं, अगस्त 18 -- 17 माह पहले ससुराल से रहस्यमय तरीके से लापता हुई विवाहिता को पुलिस ने मैनपुरी में प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। महिला के पास एक बच्चा भी है। महिला के बरामद होने से ससुराल वालों ने राहत की सांस ली है। उझानी के गांव के रहने वाली महिला की छह वर्ष पहले कासगंज के ग्राम छितारा के लोकेश के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद वह पति के गाजियाबाद की हर्ष विहार कॉलोनी में रह रही थी। 17 माह पूर्व रहस्यमय ढंग से महिला लापता हो गई थी। महिला के लापता होने की सूचना उसके पति ने अपने ससुराल वालों को भी दी। ससुर ने दामाद और उसके परिवार पर ही बेटी को गायब करने का आरोप लगाया। शिकायत भी उझानी थाने में की गई। कार्रवाई न होने पर लापता विवाहिता के पिता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर चार जुलाई को पति लोकेश, ससुर रामदीन, साले पंचवटी, आकाश और कपिल...