लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद सूरज मिश्र और पूर्वजों की स्मृति में 17 मई से 23 मई तक श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम होगा। यज्ञ कार्यक्रम के दौरान हर रोज दोपहर 3 से सांय 7:30 बजे तक आचार्य पवन द्विवेदी जी महाराज कथा प्रवचन करेंगे। ग्रंट नंबर 11 के ग्राम देवीपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम आयोजक आगे आकाश मिश्रा ने बताया कि 17 मई शनिवार को गणेश पूजन और कलश यात्रा निकाली जाएगी। 23 मई को शुक्रवार को कथा को विश्राम दिया जाएगा और 24 मई को हवन-पूर्णाहूति के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...