धनबाद, मई 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लिंक रेक के 28 घंटे से अधिक देरी से चलने के कारण धनबाद से मुंबई के बीच चलने वाली 03327 धनबाद-एलटीटी स्पेशल को शनिवार की सुबह आनन-फानन में रद्द कर दिया गया। धनबाद से ट्रेन सुबह आठ बजे नहीं चली। इसी तरह वापसी में 03328 एलटीटी-धनबाद स्पेशल 18 मई मई को एलटीटी से रद्द रहेगी। 03380 एलटीटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 15 मई की सुबह 10 बजे की जगह 21 घंटे 30 मिनट की देरी से एलटीटी से 16 मई की सुबह साढ़े सात बजे रवाना हुई थी। ट्रेन को 16 मई को ही रात साढ़े 10 बजे धनबाद स्टेशन पहुंच जाना था लेकिन ट्रेन 17 मई की दोपहर तक धनबाद नहीं पहुंची थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन 17 मई की आधी रात के बाद धनबाद पहुंचेगी। धनबाद-एलटीटी-धनबाद स्पेशल औसतन 23 घंटा 53 मिनट से 26 घंटा 19 मिनट की देरी से चल रही है। 60 लाख रुपए प्रति ट्रि...