भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में झारखंड के तीन समेत 16 जिलों के मरीज उच्चस्तरीय इलाज के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ आते हैं। एक तरफ जहां हर रोज दो से तीन मरीज आईसीयू में बेड न मिलने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती होने के लिए चले जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के 17 बेड को बंद रखा गया है। बीते 16 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में कुल 463 मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए। इनमें से 59 मरीज की हालत गंभीर होने के लिए डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती होने की सलाह दी। इनमें से 23 मरीजों को आईसीयू में बेड नहीं मिला तो परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल चले गये। अभी मायागंज अस्पताल की जनरल आईसीयू में कुल 21 बेड वयस्कों के लिए संचालित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ...