नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Rohit arya: मुंबई के पवई स्थित स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या मारा जा चुका है। रोहित के कब्जे से 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बचा लिया गया है। शहर को तनाव में डालने वाली और राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा करने वाली इस घटना के बाद अब मराठी और हिंदी की एक अभिनेत्री रुचिता विजय जाधव ने रोहित आर्या से जुड़ा एक पहलू साझा किया है। इस घटना से तनाव में आईं रुचिता ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर रोहित आर्या से हुई अपनी बातचीत को साझा किया। बकौल, रूचिता रोहित ने 23 अक्तूबर को उनसे एक फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में मिलने के लिए कहा था। यह प्रोजेक्ट एक बंधक स्थिति पर आधारित था।जाधव ने लिखा, "आज, 31 अक्तूबर को जब मैंने समाचार में रोहित आर्या नामक व्यक्ति से जुड़ी भयावह घटना देखी, तो मुझे सिहरन सी महसूस हुई...