लोनी, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार फेज तीन और हंस गार्डन में स्थानीय प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत निगम एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने शनिवार को प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरी पर कार्रवाई की। टीम ने क्षेत्र में चल रही 17 फैक्टरी को सील कर बिजली कनेक्शन काट दिए। क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्थापनी प्रशासन ने शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत निगम और नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार फेज तीन में धातु गला कर सिल्ली बनाने वाली 12 फैक्ट्रियों को सील किया। कार्रवाई के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। विद्युत ...