जयपुर, फरवरी 16 -- राजस्थान से सर्दियां अलविदा कह रही हैं। बढ़ते सूखे के बीच बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 17, 18 और 19 फरवरी को राज्य के कुछ संभागों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि इस बीच किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। आइए जानते हैं कहां बारिश होने की संभावना रहने वाली है। साथ ही जानिए राज्य के ताजा मौसम अपडेट। 17 फरवरी को केवल पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि 18 और 19 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी दोनों इलाकों के कई संभागों में बारिश की संभावना बनती दिख रही है। 18 और 19 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभागों में बारिश हो सकती है। जबकि इसी तारीख को पश्चिमी हिस्सों की बात करें तो वहां के बीकानेर और जोध...